दुकान में काम करने वाले युवक ने मालिक के घर से चोरी किए जेवरात, देखें श्रीडूंगरगढ क्षेत्र के गांव की पूरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times -दुकान में काम करने वाले एक युवक ने मालिक के घर में जेवरात चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मालिक के घर से उनकी पत्नी अपने बढेर के घर में गई और घर में रुके बच्चे को युवक ने गुटका लेने के लिए दुकान पर भेज दिया। पीछे से चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए कमरे में बैड में रखे सोने के झूमर, गले की कंठी, मंगलसूत्र, दो जोड़ी कान के लूंग, सोने की 6 चुड़ियां, 14 हजार नगदी पर कर लिए।

गांव तोलियासर निवासी 63 वर्षीय सीताराम पुत्र लछीराम पुरोहित ने अपने बेटे की दुकान में मजदूरी व मिठाई बनाने का काम करने वाले ऊपनी निवासी शिवलाल पुत्र बख्तावरराम जाट के खिलाफ चोरी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।

परिवादी ने पुलिस को बताया कि उनकी बहू ने बच्चे को हाथ में चांदी का कड़ा पहनाने के लिए बैड खोला तो उसके जेवरात उसे वहां नहीं मिले। बहू ने सभी को बुलाया व खूब किए पर जेवरात नहीं मिले। करीब 15-20 दिन पहले आरोपी ने बहू की गैरहाजरी में पौत्र/कले युवक्त लाने भेज कर वारदात को अंजाम दिया।

जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने गहने मिल जाने की बात कही। उसके पिता को बुलवाया तो पिता ने भी गहने दिलवा देने की बात कही। परंतु आरोपी ने गहने नहीं लौटाए। परिवादी ने पुलिस से जांच करने व गहने दिलवाने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई धर्मपाल को सौंप दी है।