
The Bikaner Times – पंखे के हुक से लटका मिला युवक, अस्पताल पहुंचते ही हुई मौत, देखें पूरी खबर…
बीकानेर। JNVC थाना क्षेत्र की आंबेडकर कॉलोनी में रविवार को एक 21 वर्षीय युवक का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान भवानी शंकर पुत्र राजकुमार नायक के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, घटना 5 अगस्त की है। मृतक के भाई पवन कुमार नायक ने बताया कि वह काफी देर तक घर के ऊपर बने कमरे का दरवाजा खटखटाता रहा, लेकिन भीतर से कोई जवाब नहीं मिला। संदेह होने पर उसने दरवाजा तोड़ा तो अंदर भाई भवानी शंकर को पंखे के हुक से लटका पाया।
परिजनों ने तुरंत उसे नीचे उतारा। उस समय युवक में हल्की धड़कन महसूस हुई, जिसके बाद उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पवन कुमार के बयान पर मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
फिलहाल युवक द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।