
The Bikaner Times – नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले गया युवक, दस दिन से लापता – परिवार में बढ़ी चिंता
बीकानेर, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के बिग्गा बास से एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला सामने आया है। नाबालिग पिछले दस दिनों से लापता है और अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थानाधिकारी जितेन्द्र स्वामी ने बताया कि मोमासर बास निवासी राज उर्फ राजेश सिद्ध पुत्र हड़माननाथ सिद्ध के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। परिजनों के अनुसार, 24 जून की शाम आरोपी युवक दो-तीन अन्य साथियों के साथ काली गाड़ी में आया। उसने काला चश्मा पहन रखा था और गली में घुसकर नाबालिग को बातों में उलझाकर अपने साथ ले गया।
घटना के बाद परिजनों ने हरसंभव प्रयास कर युवती की तलाश की, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली तो उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। फिलहाल पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी संसाधनों की मदद से जांच को आगे बढ़ा रही है।
पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मांग की है कि उनकी बेटी को जल्द से जल्द बरामद किया जाए और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। घटना से क्षेत्र में चिंता का माहौल है।