सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज

The Bikaner Times – सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज

कोलायत (बीकानेर): कोलायत में 11 जनवरी को हुए सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में कोलायत निवासी मदनलाल पुत्र रामदेव सोनी ने कार चालक के खिलाफ कोलायत पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है।

परिवादी मदनलाल ने बताया कि उसका भतीजा पुखराज अपने साथी सुरेंद्र के साथ मोटरसाइकिल पर सवार था। इस दौरान एक तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रही कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पुखराज और सुरेंद्र को गंभीर चोटें आईं। दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान पुखराज ने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने मदनलाल की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।