
The Bikaner Times – खेत में करंट लगने से युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी, देखें पूरी खबर…
बीकानेर। पांचू थाना क्षेत्र के जांगलू गांव में खेत में काम करते समय करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। यह हादसा बुधवार, 10 जुलाई को सुबह लगभग 11 बजे हुआ।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान रामगोपाल के रूप में हुई है। मामले की सूचना मृतक के रिश्तेदार बजरंगलाल विश्नोई (31) ने पुलिस को दी। बजरंगलाल ने बताया कि रामगोपाल खेत में कृषि कार्य कर रहा था, इसी दौरान वह अचानक करंट की चपेट में आ गया। परिजन उसे तुरंत घायल अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर पांचू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बजरंगलाल की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।