
The Bikaner Times:- यह घटना बीकानेर के मुक्ताप्रसाद के रोड़ नम्बर 1 करणी रिको एरिया के मार्केट में की है। इस सम्बंध में मृतक के बड़े भाई अरूण मुखिया ने मर्ग दर्ज करवायी और बताया कि उसका छोटा भाई वरूण कुमार 09 जून की रात को करीब डेढ़ बजे के आसपास पेशाब करने के लिए उठा। छत से पेशाब करने के लिए गया तो नीचे गिर गया। जिसे अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।