
बीकानेर, पूगल। पूगल थाना क्षेत्र के एक खेत में बनी डिग्गी में डूबने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के संबंध में मृतक के भाई मोहनराम निवासी आठ एडी ने पूगल पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक टीकमराम अपने एसडीएच स्थित खेत में काम कर रहा था। खेत में बनी डिग्गी से पानी निकालते समय वह अचानक उसमें गिर गया और डूब गया। परिजन जब तक उसे बाहर निकाल पाते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। गांव में इस हादसे के बाद शोक की लहर है।