
The Bikaner Times – ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने शव लेने से किया इनकार
बीकानेर। शहर के सदर थाना क्षेत्र के रानीसर बास में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 25 वर्षीय सूर्या के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
मामले ने तब तूल पकड़ा जब मृतक सूर्या के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि सूर्या को उसकी पत्नी और ससुराल वाले लगातार प्रताड़ित कर रहे थे, जिससे तंग आकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। परिजनों ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की।
गुस्से से भरे परिजनों ने मोर्चरी के बाहर शव लेने से इनकार कर दिया और सड़क पर जाम लगा दिया। इस दौरान वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया और हंगामा शुरू हो गया। कुछ राहगीरों से कहासुनी और मारपीट की नौबत भी आ गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश की और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर ससुराल पक्ष से जुड़े लोगों से पूछताछ की जा रही है।