सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

मेला देखने आई महिला को दो युवकों ने बाइक पर बैठा बनाया बंधक, देखें पूरी खबर

The Bikaner Times – मेला देखने गई महिला को दो युवक बाइक पर बैठा ले गए, बंधक बनाया
बीकानेर। गंगाशहर थाना इलाके में तीन दिन पहले मेले में गई महिला को दो युवक बाइक पर बैठाकर घर छोड़ने के बहाने अज्ञात जगह ले गए और उसे बंधक बना लिया। बाद में आरोपियों ने उससे गहने छीन लिए और एक कमरे में बंद कर दिया। अगले दिन परिजन उसे ढूंढ़ते हुए वहां पहुंचे और उसे छुड़ाकर घर ले गए। इस संबंध में पीड़िता ने करमीसर निवासी दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। गंगाशहर पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 19 फरवरी को वह अपनी ननद व जेठानी के साथ सुजानदेसर मेले में गई थी। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे उसे दोनों युवक मिले और घर छोड़ने का कहकर अपने साथ ले गए। आरोपी उसे रोड नंबर पांच इंडस्ट्रियल एरिया रानीबाजार में किसी अज्ञात स्थान पर ले गए और एक कमरे में बंद कर दिया। परिवादी ने बताया कि 20 फरवरी को उसके परिजन उसे ढूंढते हुए रानीबाजार इंडस्ट्रियल एरिया पांच नंबर रोड पर पहुंचे। तब परिवादी ने कमरे के झरोखे से परिजनों को देखा और आवाज देकर उन्हें बुलाया। तब परिजन वहां आए और उसे मुक्त कराकर अपने साथ गांव ले गए। आरोपियों के डर से परिजनों को कोई बात नहीं बताई, लेकिन बाद में परिजनों के विश्वास दिलाने पर हिम्मत जुटाकर पूरी घटना बताई। इसके बाद परिजनों के साथ थाने पहुंच कर मामला दर्ज कराया।