The Bikaner Times – दिल्ली पुलिस में एसआई बताकर ठगी करने वाली युवती गिरफ्तार, लाखों रुपए की ठगी का खुलासा
चूरू, राजस्थान – चूरू जिले के साहवा इलाके में एक युवती को दिल्ली पुलिस की सब-इंस्पेक्टर (एसआई) बनकर ठगी करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 24 वर्षीय अंजू शर्मा, जो केवल 12वीं पास है और 10वीं में तीन बार फेल हो चुकी है, ने खुद को दिल्ली पुलिस की एसआई बताकर कई लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की है।
फर्जी आईडी और वीडियो के जरिए रौब दिखाया साहवा थानाधिकारी अल्का बिश्नोई के अनुसार, अंजू शर्मा ने दिल्ली पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड बनवाकर और वर्दी में अपनी तस्वीरें और वीडियो के जरिए लोगों पर रौब जमाया। उसने अपने परिचितों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों को पुलिस अधिकारी बताकर उन्हें सरकारी नौकरी में भर्ती कराने का झांसा दिया। पुलिस ने बताया कि वह पिछले तीन साल से दिल्ली में रह रही थी और वहीं से इस ठगी का जाल फैला रखा था।
12 लाख की ठगी का मामला दर्ज अर्जुनलाल नाई नाम के व्यक्ति ने अंजू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसने उसे दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल की नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख 93 हजार रुपये ठग लिए। इस शिकायत के बाद ही पुलिस ने अंजू को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसके द्वारा की गई कई और ठगी के मामलों का खुलासा हुआ। पुलिस ने बताया कि अंजू ने चूरू, हनुमानगढ़, फतेहाबाद, सिरसा और पानीपत जैसे इलाकों के लोगों से भी ठगी की है।
लग्जरी जीवन जीने की चाहत पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि अंजू शर्मा ने ठगी से जुटाए पैसों का इस्तेमाल लग्जरी लाइफ जीने के लिए किया। पिछले साल उसने हरियाणा में धूमधाम से शादी भी की, जिसके लिए भी उसने ठगी के पैसों का ही उपयोग किया था। पुलिस अब उससे और पूछताछ कर ठगी के अन्य मामलों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
निष्कर्ष: अंजू शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि वह अपने शिकार लोगों से ठगी के जरिए करोड़ों रुपये ऐंठ चुकी है, और इस मामले में आगे की जांच जारी है।