

The Bikaner Times –भाजपा देहात मंडल सूडसर के कार्यकर्ताओं ने मिलकर नमो ऐप डाउनलोड कराने के लिए एक स्प्ताहिक विशेष अभियान चलाया ।जिसमें दो दिनों में ही 250 से अधिक लोगों को अब तक डाउनलोड करवा चूके है । तथा साथ ही नमों ऐप के बारे में जानकारी दी ।
नये मतदाताओ को लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित किया और लोकतंत्र में एक मत के महत्व के बारे में बताया
मोदी सरकार द्धारा पूर्व के 9 सालों में किए गए जनहित कार्यों के बारे में चर्चा की और केंद्र द्धारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाएं में जुड़े लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रसंसा की।
इस दौरान जगदीश स्वामी पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा देहात, अंकित मोदी मंडल उपाध्यक्ष, मांगीलाल स्वामी बीकानेर देहात कार्यकर्ता, दिनेश सारस्वत बूथ अध्यक्ष और अन्य भाजपा पक्षकर कार्यकर्ता समलित हुवे और इस अभयान को आगामी पांच दिन और चलायेंगे।