सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

देर रात घर से निकला छात्र हुआ गायब, पुलिस और परिजन तलाश में जुटे

The Bikaner Times – देर रात घर से निकला छात्र हुआ गायब, पुलिस और परिजन तलाश में जुटे

श्रीडूंगरगढ़। झुंझुनूं निवासी विकास चौधरी का पुत्र आर्यन, जो 11वीं कक्षा का छात्र है, बीती रात अपने भुआ के घर से रात 10:30 बजे चुपचाप निकल गया। वह अपने एक दोस्त के साथ सुबह 4:30 बजे तक मुख्य बाजार में घूमता रहा। सुबह दोस्त अपने घर चला गया, लेकिन आर्यन अब तक घर नहीं पहुंचा, जिससे परिजन बुरी तरह परेशान हैं।

पिता विकास चौधरी ने पुलिस को मामले की सूचना दी और अपने बेटे की तलाश में श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे हैं। पुलिस ने आर्यन की तलाश शुरू कर दी है और विभिन्न स्थानों पर जांच की जा रही है।

परिजनों ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को आर्यन कहीं नजर आए तो तुरंत सूचना दें। संपर्क के लिए मोबाइल नंबर 8529126282 जारी किया गया है।

आर्यन की फोटो को पहचान कर, यदि कोई जानकारी मिले तो परिवार की मदद करें।