इस क्षेत्र में ऊंटगाड़ी को पिकअप ने मारी टक्कर, 1 की मौत 3 घायल देखें पूरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times:- महाजन अर्जुनसर से फूलेजी संपर्क सड़क पर गुरुवार को एक पिकअप ने आगे चल रही ऊंटगाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में ऊंटगाड़ी पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। वहीं तीन अन्य घायल हो गए। सूचना मिलने पर महाजन पुलिस मौके पर पहुंची। नया खानीसर निवासी मामराज नाई पुत्र ठाकरराम खेत में सूड करके कृष्णकुमार, पृथ्वीराज व लीलाधर के साथ ऊंट गाड़े पर वापस घर जा रहा था। इस दौरान अर्जुनसर सड़क पर पीछे से आई एक पिकअप ने ऊंटगाड़ी को टक्कर मार दी। इससे ऊंटगाड़ी सवार सभी लोग उछलकर सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे में मामराज नाई की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ऊंट गाड़ी पर सवार अन्य तीनों घायल हो गए। हादसे में ऊंट को भी चोट लगी वहीं गाड़ा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास की ढाणियों व चकजोड़ से बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। मृतक मामराज चकजोड़ ग्राम पंचायत में वर्तमान में उपसरपंच था। अर्जुनसर निवासी लक्ष्मीनारायण ओझा भी मौके पर पहुंचे व सभी घायलों को महाजन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया।