fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

मंदिर में पूजा कर रहे व्यक्ति के साथ मारपीट, पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

The Bikaner Times – मंदिर में पूजा कर रहे व्यक्ति के साथ मारपीट, पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

मंदिर में पूजा पाठ कर रहे व्यक्ति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी थाने में उदासर के रहने वाले रामचन्द्र पुत्र बजरंग भार्गव ने किशन, रूबी, पूजा, आदेश व 5- 6 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना शनि मंदिर पवनपुरी में 18 नवम्बर की शाम की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह अपने पैतृक शनि मंदिर में पूजा पाठ कर रहा था। इसी दौरान आरोपित आए और गाली गलौच करने लगे। जब रोकने का प्रयास किया तो आरोपित ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।