
The Bikaner Times – शादी समारोह में जा रहे व्यक्ति से लूट, बदमाशों ने दी जान से मारने की धमकी
बीकानेर, नोखा: शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। नोखा में एक शादी समारोह में जा रहे व्यक्ति के साथ छह बदमाशों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। इस संबंध में पीड़ित कानीराम जाट ने नोखा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
रास्ता रोककर की मारपीट और लूट
शिकायत के अनुसार, कानीराम साईं बाबा मंदिर के पास से गुजर रहे थे, तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार छह बदमाशों ने उनकी गाड़ी को आगे-पीछे से घेर लिया और रोक लिया। बदमाशों में मनीष दिलोहिया और संदीप बिश्नोई समेत चार अन्य लोग शामिल थे।
हमलावरों ने पहले नशे के लिए पैसे मांगे, लेकिन कानीराम के मना करने पर उन्होंने लाठी और सरियों से हमला कर दिया। हमलावरों ने कानीराम की जेब से आरएस3,000 नकद छीन लिए और उनके गले से सोने का फूलड़ा भी तोड़ लिया।
भाई को भी मारने की कोशिश, धमकी देकर फरार हुए बदमाश
घटना के समय कानीराम के साथ उनके भाई राकेश भी मौजूद थे। बदमाशों ने उन्हें भी मारने की कोशिश की। लूट के बाद फरार होते समय हमलावरों ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अगर आगे से पैसे नहीं दिए तो अंजाम बुरा होगा।
पुलिस जांच में जुटी
हमले में कानीराम के सिर में चोट आई, जिसके बाद उनका इलाज बागड़ी अस्पताल में कराया गया। पीड़ित का कहना है कि वह हमलावरों को देखकर पहचान सकता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।