
The Bikaner Times – थार गाड़ी की टक्कर से व्यक्ति की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पैदल चल रहे व्यक्ति को थार गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा 21 जनवरी को कोलायत थाना क्षेत्र के गडियाला गांव से दो किमी. पहले आम सड़क पर हुआ। इस संबंध में मृतक के पुत्र गडियाला निवासी आसुराम ने थार गाड़ी चालक के खिलाफ कोलायत पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। आसुराम ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता मघाराम अपने खेत से पैदल गांव गडियाला आ रहे थे। इस दौरान गांव गडिय़ाला की तरफ से आ रही थार गाड़ी के ड्राईवर ने गाड़ी को तेज गति, गफलत व लापरवाही से चलाते हुए रोंग साइड में आकर सड़क से नीचे चल रहे उसके पिता मघाराम को टक्कर मार दी। जिससे सिर व शरीर पर गंभीर चोटें आई। जिन्हें अस्पताल लेकर गये तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आसुराम की रिपोर्ट पर थार गाड़ी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।