
The Bikaner Times -बीकानेर – नाबालिक लड़की को उठाकर ले गए, पिता ने दर्ज कराया थाने में मामला
नोखा थाना इलाके में रहने वाले हरफूल उर्फ अल्फू भाट ने चार व्यक्तियों के खिलाफ उसकी नाबालिग पुत्री को उठाकर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है। हरफूल ने बताया कि उसकी पुत्री अनिता उम्र 17 वर्ष जो उसके साथ ढाणी में रहती है। 22 फरवरी की सुबह से वह घर से गायब है। काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं लगा। उन्हें नोखादैया निवासी सेठाराम, ईशर, पनाराम, धर्मपाल पर उसे ले जाने का शक है।