
The Bikaner Times – दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग, एक चालक जिंदा जला, देखें पूरी खबर…
लूणकरणसर। राजमार्ग-62 पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब आमने-सामने से आ रहे दो ट्रक आपस में भिड़ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि देखते ही देखते दोनों ट्रकों में आग लग गई। हादसे में एक ट्रक चालक जिंदा जल गया, जबकि दूसरे ट्रक चालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई।
घटना सुबह करीब 6 बजे की बताई जा रही है। भिड़ंत के बाद आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दीं, जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर लूणकरणसर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
फिलहाल मृत चालक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।