स्व. शंकरलाल जी ज्याणी की तृतीय पुण्यतिथि पर लिखमादेसर में विशाल रक्तदान शिविर 18 अक्टूबर को, देखें पूरी खबर…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – स्व. शंकरलाल जी ज्याणी की तृतीय पुण्यतिथि पर लिखमादेसर में विशाल रक्तदान शिविर 18 अक्टूबर को, देखें पूरी खबर…

स्व. श्री शंकरलाल जी ज्याणी की तृतीय पुण्य तिथि पर गांव लिखमादेसर में ज्याणी परिवार तथा समस्त ग्रामवासियों द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस आयोजन में गांव के ओर आस पास के सभी युवाओं से निवेदन है कि इस पुण्य कार्य (रक्तदान शिविर) में अपना अमूल्य समय निकाल कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर इस शिविर को सफल बनाए आपका दिया रक्त बहुत सारे लोगों का जीवनदान बनेगा

इस विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन गांव लिमादेसर श्री डूंगरगढ़ में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 18 अक्टूबर 2025 को सुबह 8 बजे से शाम को 5 बजे तक रखा गया है।

निवेदक – राजूराम ज्याणी (7737637765)
और समस्त ज्याणी परिवार