सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

श्री निरंजन नाथ जी महाराज के 30वें निर्वाण दिवस पर विशाल भंडारे का आयोजन

The Bikaner Times – श्री निरंजन नाथ जी महाराज के 30वें निर्वाण दिवस पर विशाल भंडारे का आयोजन

बीकानेर। वैध मघाराम कॉलोनी स्थित श्री चैननाथ जी महाराज के धुना शिव मंदिर में 13 जनवरी 2025, सोमवार को श्री निरंजन नाथ जी महाराज के 30वें निर्वाण दिवस के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

महंत योगी विलासनाथ जी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पावन अवसर पर प्रातः 9:00 बजे पंडित सुरेश श्रीमाली द्वारा समाधि पूजन संपन्न किया जाएगा। इसके पश्चात दोपहर 12 बजे से संतों के लिए विशेष भोजन प्रसाद का आयोजन होगा। संतों के भोजन उपरांत आम भक्तों के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है।

कार्यक्रम में भक्तों की सुविधा हेतु आश्रम सुबह से शाम तक दर्शनार्थ खुला रहेगा। यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक शांति एवं संतों के आशीर्वाद का उत्तम अवसर है।

स्थान: चैननाथ जी महाराज का धूणा, शिव मंदिर, पंडित धर्मकांटे के पीछे, वैध मघाराम कॉलोनी, बीकानेर।
समय: दोपहर 12 बजे से सांय 5 बजे तक।

आयोजक: महंत योगी विलासनाथ जी