सोशल मीडिया दोस्ती के नाम पर युवती से गैंगरेप, ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – सोशल मीडिया दोस्ती के नाम पर युवती से गैंगरेप, ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी

बीकानेर जिले के नोखा में सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती एक युवती के लिए अभिशाप बन गई। नोखा थाना क्षेत्र में एक युवती ने चूरू निवासी युवक और उसके साथियों के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग, धोखाधड़ी और जबरन गर्भवती करने जैसे संगीन आरोपों के तहत मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती कर उसे झांसे में लिया और नशीला पदार्थ पिलाकर कैफे में उसके साथ दुष्कर्म किया।

युवती के अनुसार, एक फरवरी 2024 को आरोपी युवक उसे एक कैफे में ले गया, जहां उसने नशीला पदार्थ मिलाकर ड्रिंक पिलाई और फिर होश खो देने की स्थिति में उसके साथ गलत हरकत की। इस दौरान युवक ने पीड़िता की अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए, जिनका इस्तेमाल कर वह उसे लंबे समय तक ब्लैकमेल करता रहा।

दोस्तों के साथ मिलकर किया गैंगरेप, युवती हुई गर्भवती

पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने न सिर्फ खुद बल्कि अपने कुछ दोस्तों को भी साथ लाकर कई बार उसके साथ जबरन संबंध बनाए। इस सामूहिक यौन शोषण की घटनाओं के चलते युवती गर्भवती हो गई और फिलहाल वह चार माह के गर्भ से है।

झूठे वादे और सादे कागजों पर हस्ताक्षर

पीड़िता ने आगे बताया कि जब आरोपी के परिजनों को पूरे मामले की जानकारी हुई, तो उन्होंने 13 मई को उसे जोधपुर ले जाकर शादी कराने और दस्तावेज तैयार कराने का झांसा दिया। वहां उससे सादे कागजों पर हस्ताक्षर भी करवा लिए गए, जिससे मामला और संदिग्ध हो गया है।

नोखा पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता के बयान के आधार पर सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। मामला संवेदनशील है, इसलिए पुलिस हर कदम सतर्कता से उठा रही है।