The Bikaner Times – पेड़ से गिरने पर घायल हुए किसान की ईलाज के दौरान हुई मौत
खेत में बकरियों को खेजड़ी की डालीयां तोड़कर डालने के दौरान पेड़ से गिरे 69 वर्षीय किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामला महाजन थाना क्षेत्र के बडेरण गांव का है।
बडेरण निवासी ओमप्रकाश ने महाजन थाना में रिपोर्ट दी की उसके पिता भागीरथ पुत्र उदाराम जाट खेत में खेजड़ी के पेड़ पर चढ़कर बकरियों को चरने के लिए हरी डालियां तोड़कर डाल रहे थे इसी दौरान संतुलन बिगडने के कारण वो पेड़ से निचे गिर गसे। जिसके बाद उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के कारण सीएचसी लूणकरणसर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने मामले में मृतक के पुत्र की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज की है।