The Bikaner Times – झूठे मुकदमे में फंसाने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज, देखें पूरी खबर…
बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज हुआ है। आचार्यों की घाटी निवासी परिवादी ने हरियाणा निवासी अनिल कुमार सिंगची और अनिल कुमार सिंगची ब्रदर्स के प्रोपराइटर/मालिक/पार्टनर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने छलपूर्वक उसे माल खरीदने के लिए प्रेरित किया, लेकिन बाद में भुगतान करने में टालमटोल करने लगे। जब परिवादी ने विधिक रूप से बकाया राशि का तकादा किया, तो आरोपियों ने उसे और उसकी पत्नी को अश्लील भाषा में धमकाते हुए झूठे मुकदमे में फंसाने व जान से मारने की धमकी दी।
गंभीर आरोपों को देखते हुए पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4), 316(2) और 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई हरसुखराम को सौंपी गई है।


