प्लॉट कब्जाने की नीयत से मीटर उतारने और सामान ले जाने का मामला दर्ज

Oplus_131072

The Bikaner Times – प्लॉट कब्जाने की नीयत से मीटर उतारने और सामान ले जाने का मामला दर्ज

प्लॉट पर कब्जा करने की नीयत से मीटर उतारना व प्लॉट में रखा सामान उठा ले जाने का मामला गंगाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला संपत पैलेस के सामने नोखा रोड निवासी ओमप्रकाश पुत्र माणकचंद कुम्हार ने बोथरा चौक बोथरा स्कूल के पास गंगाशहर निवासी कौशल दुगड़ पुत्र मोतीलाल दुगड़ व उसका ड्राईवर बाबुलाल के खिलाफ दर्ज करवाया है। घटना 25 जनवरी से 28 जनवरी के बीच की बताई है। परिवादी का आरोप है कि उसका खरीदशुदा प्लॉट एसबीआई शाखा शनि मंदिर के पास स्थित है, जिसे उसने 2008 में जरिये ईकरारनामा से खरीद किया था। परिवादी ने बताया कि प्लॉट उसके नाम से है। अभी कुछ समय से वह बीकानेर से बाहर था तथा पीछे से कौशल दुगड़ व उसके ड्राईवर ने उसके उक्त प्लॉट को हड़पने की नियत से 25 जनवरी को उसके प्लॉट में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर प्लॉट मेंलगा बिजली मीटर उतार दिया व कनेक्शन केबल को तोड़कर ले गये। आरोप है कि प्लॉट पर बना झोपड़ा भी तोड़ दिया तथा उसमें रखा निर्माण सामग्री कड़ाई, फावड़ा, पानी की टंकी, दो चारपाई आदि सामान उठाकर ले गया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।