तत्कालीन सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी पर डेढ़ करोड़ के गबन के आरोप में मामला दर्ज, देखें पूरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – तत्कालीन सरपंच औरग्राम विकास अधिकारी पर डेढ़ करोड़ के गबन के आरोप में मामला दर्ज

बीकानेर जिले की नापासर ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार का एक मामला सामने आने के बाद बीकानेर पंचायत समिति की विकास अधिकारी साजिया तब्बसुमन की ओर से तत्कालीन सरपंच सरला देवी और ग्राम विकास अधिकारी अभय करण बिटू के खिलाफ नापासर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। ग्राम विकास अधिकारी अभयकरण बिट्टू और सरपंच सरला देवी तविया ने अपने कार्यकाल के दौरान एक करोड़ 66 लाख 59हजार 75 रुपए का गबन किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों के कार्यकाल कामों में गड़बड़ियां हुई जो ऑडिट रिपोर्ट में उजागर भी हो गई। आरोपियों ने कार्यकाल के दौरान किए गए कामों के वाउचर भी उपलब्ध नहीं करवाई। यह मामला सरकर तक पहुंचा और शासन सचिव एवं आयुक्त ग्रामीण विकास एवम पंचायती राज विभाग ने कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके बाद नापासर पुलिस थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया।