
The Bikaner Times -घर के बाहर खड़ी टाटा सफारी गाड़ी में आग लगाने का मामला सामने आया है। मामला श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के कालूबास का है। इस संबंध में रामावतार पुत्र शुभकरण ने एक नामजद सहित दो-तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसके पास टाटा सफारी गाड़ी डीएल 3सीसीसी 3773 है। 20 जून को वह अपनी गाड़ी को अपने घर के आगे खड़ी करके सो गया था। रात को करीब 12 बजे एक जोरदार धमाका हुआ तो परिवादी ने अपने घर से बाहर निकलकर देखा। इस दौरान परिवादी की गाड़ी व घर के आगे पेट्रोल से आग लगी हुई थी और दो-तीन आदमी आग लागकर भागते हुए नजर आ रहे थे। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने कालुबास निवासी संतोष व दो-तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/KrL7bUXPo4TANGtcTNzcmE

अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।