
The Bikaner Times – देर रात यहां पर चली गोली, युवक की हालत गंभीर, पढ़े पूरी खबर…
बीकानेर के नया शहर थाना क्षेत्र में देर रात पंडित धर्म कांटे के पास फायरिंग की घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान सलमान के रूप में हुई है, जो सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र के लोहारों के मोहल्ले का निवासी है।
घटना की सूचना मिलते ही नया शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। घायल सलमान लोहार को तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सलमान और आरोपियों के बीच लंबे समय से रंजिश चल रही थी। इसको लेकर सलमान के पिता ने पहले भी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें उन्होंने आरोपियों से जान का खतरा होने की बात कही थी।
पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों का सुराग लगाया जा सके।