दो बच्चियों को आवारा कुत्तों ने काटा, एक बच्ची को जयपुर रेफर, पढ़े आस पास की खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times -शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। आए दिन कुत्ते बच्चों व बुजुर्गों को निशाना बना रहे हैं। रविवार को दो अलग-अलग जगहों पर आवारा कुत्तों ने दो बच्चियों को काट खाया, जिन्हें पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में लाया गया, जहां से एक बच्ची को जयपुर रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, उदासर के पास आर्मी एरिया में िस्थत मंदिर के पास चार वर्षीय पीहू खेल रही थी, तभी आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। कुत्ते ने उसके हाथ व पैरों पर बुरी तरह काट डाला। उसकी हालत चिंताजनक है। वहीं लिखमादेसर दिखनादा गांव में घर के बाहर खेल रही पांच वर्षीय संतोष पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते ने संतोष का कान काट खाया। वहीं शरीर के अन्य हिस्सों पर भी खरोचें लगा दीं। तब ग्रामीणों ने छुड़ाया। परिजन उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर आए, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद बच्ची को जयपुर रेफर कर दिया।