
The Bikaner Times -प्रदेश में तीन-चार दिन से लू का सितम जारी है। रविवार को कई जगह पारा 45 डिग्री पार हो गया। तापमान में बढ़ोतरी के कारण गर्मी का असर दिन के साथ रात के समय भी बना हुआ है। दिन में तेज धूप झुलसा रही है। हालांकि, सोमवार से प्रदेश में मौसम में बदलाव होने के आसार हैं। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार सोमवार को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में दोपहर बाद मेघगर्जन, हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। वहीं 23 मई से आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में 40-50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चलने व हल्की बारिश होने के आसार हैं। आंधी बारिश का यह दौर प्रदेश में 28 मई तक जारी रहेगा। जिसके कारण तापमान में भी 4- 15 डिग्री कमी हो सकती है।