fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

पीबीएम अस्पताल से बच्चा चोरी करने का प्रयास, देखें बड़ी खबर

The Bikaner Times – बीतीरात को पीबीएम अस्पताल से बच्चा चोरी करने का प्रयास का मामला सामने आया है। इस घटना के विरोध में पूर्व यूआईटी चैयरमेन मकसूद अहमद पीबीएम अस्पताल पहुंचे और पीबीएम अधीक्षक से मिलकर घटना को लेकर नाराजगी जताई।

मकसूद अहमद ने बताया कि घटना बीतीरात को करीब तीन बजे की है। जहां बच्चा अस्पताल के राखी वार्ड में बेड नंबर पर पांच पर दो वर्षीय अनस भर्ती था। रात को करीब तीन बजे के आसपास एक व्यक्ति वार्ड में आता है और नींद में सो रहे अनस को उठा ले जाने का प्रयास करता है। जब चिल्लाता है तो उसकी मां व आसपास सो रहे अन्य बच्चों के परिजनों की जाग आ गई। इतने में वह व्यक्ति बच्चे को वहीं पर छोड़ कर भाग जाता है।

सूचना मिलने पर आज सुबह पूर्व यूआईटी चैयरमेन मकसूद अहमद हॉस्पिटल पहुंचे और बच्चा अस्पताल के इंचार्ज व पीबीएम अधीक्षक से मिलकर इस घटना पर रोष जताया। मकसूद अहमद ने बताया कि बच्चा अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है, जो बंद पड़े है, अगर कोई यहां किसी प्रकार की घटना हो जाए तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? मकसूद ने बताया कि रात को वार्ड में न कोई नर्सिंग स्टाफ तथा और न ही कोई अन्य। ऐसे में अधीक्षक से मिलकर बच्चा अस्पताल में नए सीसीटीवी कैमरे लगाकर मरीजों व उनके परिजनों की सुरक्षा के कड़े बंदोस्त करने की मांग की गई।