
The Bikaner Times -जम्मू कश्मीर में राजस्थान के लोगों से भरी बस पलट गई। जम्मू के एडीजीपी मुकेश सिंह के मुताबिक इस हादसे में एक की मौत हो गई। वहीं 23 लोग घायल हो गए हैं। हादसा रियासी जिले के मुरी एरिया में हुआ है। सभी यात्री माता वैष्णोदेवी मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे। घायलों में 13 लोग जयपुर के रहने वाले हैं। सभी को कटरा और दानसाल के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि बस का ड्राइवर खतरनाक मोड़ पर बस को काबू नहीं करपाया। इस कारण बस हादसे का शिकार हो गई।