The Bikaner Times – विवाहिता की हत्या कर सबूत मिटाने के लिए किया अंतिम संस्कार, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ पुलिस थाने में एक विवाहिता की हत्या कर सबूत मिटाने के लिए अंतिम संस्कार करने का मामला सामने आया है। मामला जेएसडी बुगीया पुलिस थाना जैतसर निवासी सोनाराम पुत्र शेराराम ने ईशरराम पुत्र कानाराम, ईशरराम के बहनोई कानाराम, विष्णु पुत्र कानाराम के खिलाफ दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि घटना 15 अप्रैल को 3 एलकेडी लुणखा की है।
आरोप है कि आरोपी ईशरराम, कानाराम व विष्णु ने उसकी पुत्री माया की हत्या कर सबूत मिटाने के लिए अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ धारा 498ए, 302, 201, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की जांच खाजूवाला वृताधिकारी विनोद कुमार कर रहे हैं।