The Bikaner Times – बंदूक व कारतूस लेकर घुम रहा युवक गिरफ्तार, देखें पूरी खबर
बंदूक लेकर घुम रहें युवक को पुलिस ने पकड़कर हवालात में बंद किया। सेरूणा थाने के एएसआई राजकुमार ने गश्त के दौरान रविवार सुबह 11.10 बजे बाधनू से सांवतसर मार्ग पर सावंतसर की रोही में बापेऊ निवासी 30 वर्षीय दीपाराम जाट को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी से अवैध देशी कट्टा एक जिंदा कारतूस के साथ बरामद किया। पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल आवड़दान को दे दी है।