
The Bikaner Times – देश में लोकसभा चुनाव का त्योंहार मनाया जा रहा है। जिसमे नवयुवक से लेकर बड़े बुजुर्ग सहित सब अपनी भूमिका निभा रहे हैं। जिसको लेकर कहीं दुल्हन ,तो कहीं दूल्हा बनने से पहले युवा,तो कहीं 88 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान से लोकसभा चुनाव को सफल बना रहे हैं।

ऐसा ही एक किस्से में श्री डूंगरगढ तहसिल के जेतासर गांव में नवविवाहिता ने विदाई के बाद सबसे पहले दिया वोट, उसके बाद ससुराल के लिए रवाना हुई, मतदान कार्मिकों ने की सराहना।

वहीं दूसरा किस्सा भी जेतासार गांव का ही हैं जहां 88 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने मतदान केंद्र पर जाकर वोट देकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

ऐसे ही एक और किस्से में श्रीडूगरगढ़ तहसील के ठुकरियासर गांव का है जहां जयप्रकाश सुथार और ओमप्रकाश सुथार ने दूल्हे बनने से पहले बनङो ने वोट देकर सभी को मताधिकार का संदेश दिया।


