The Bikaner Times -बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामले में चार महीने बाद नाबालिक लड़की को पुलिस ने खोज निकाला,देखें पूरी खबर
चार माह से अपहरण किए गए नाबालिग को पुलिस ने दस्तयाब कर लिया है। मामला जसरासर थाने से जुड़ा है। इस सम्बंध में 25 दिसम्बर को परिवादिया ने बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी को संतलाल पुत्र चैनाराम मेघवाल बहला फुसलाकर भगा ले गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और चार माह से अपहरण की गयी नाबालिग बालिको को पाली से दस्तयाब किया है। फिलहाल आरोपी संतलाल की तलाश जारी है। पुलिस ने यह कार्रवाई विशेष अभियान खुशी-08 चरण के प्रथम में की है।