बीकानेर में सड़क हादसे में रोक के लिए पुलिस लेगी एआई की मदद, देखें पूरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times -सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) तकनीक की मदद लेने जा रही है। एआई से राजमार्ग पर बिना हेलमेट, तेजगति वाहन सहित दुर्घटना की तुरंत जानकारी मिलेगी। इतना ही नहीं, दुर्घटना होने पर एआई तकनीक से दुर्घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से एक फोटो व वीडियो भी पुलिस के पास पहुंचेगा। जिससे घायलों को तुरंत मदद मिल सकेगी। बीकानेर पुलिस लोकल फॉर वोकल के तहत एक स्टार्टअप कंपनी के साथ मिलकर यह नवाचार कर रही है। इस प्रोजेक्ट के लिए प्रथम चरण में बीकानेर-जयपुर राजमार्ग का चयन किया है। बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ के जिले की सीमा तक राजमार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों पर एक विशेष तरह की डिवाइस अल्ट्राविज लगाई जाएगी। श्रीडूंगरगढ़ के अंतिम छोर तक लगे सीसीटीवी कैमरों पर अल्ट्राविज डिवाइस लगाई जाएगी। इस पर पूरी तरह नियंत्रण अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का रहेगा। आईजी कार्यालय में पुलिस निरीक्षक मनोज शर्मा, हवलदार विमलेश बिजारणिया एवं सिपाही सुनील, शशिपाल एवं गंगाराम को मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह डिवाइस हादसों को रोकने के साथ वारदात कर भागने वाले बदमाशों को पकड़ने में भी मददगार साबित होगी। जिला पुलिस की 112 सेवा को कॉल व वीडियो जाएंगे। इसके बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचेगी। अल्ट्राविज सॉफ्टवेयर डिवाइस को राजमार्गों पर पहले से लगे सीसीटीवी कैमरों में फिट किया जाएगा। यह अल्ट्राविज एआई तकनीक से लैस फुली ऑटोमेटिक है। यह बिना हेलमेट, तेज स्पीड वालों को चिन्हित करेगी और उन वाहनों के फोटो स्कैन कर पुलिस अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, आईजी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय की साइबर सेल को भेजेगा।

बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/Huc7hvo9XNTHIltXTR8Cdn

अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।

हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को फॉलो करे https://instagram.com/thebikanertimes?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

https://www.facebook.com/profile.php?id=100090406996771&mibextid=ZbWKwL

हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को फॉलो करे https://instagram.com/thebikanertimes?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

https://www.facebook.com/profile.php?id=100090406996771&mibextid=ZbWKwL