पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 55 लाख की एमडी ड्रग्स के साथ तीन गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 55 लाख की एमडी ड्रग्स के साथ तीन गिरफ्तार, देखें पूरी खबर…

नागौर। जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने ऑपरेशन नीलकंठ के तहत सोमवार को बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसते हुए नागौर शहर के इंदास रोड से तीन आरोपियों को एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है।

थाना अधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक मारुति स्विफ्ट कार में कुछ युवक अवैध नशे का सामान लेकर जा रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गाड़ी को रुकवाया और तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार में सवार तीनों व्यक्तियों — सुनील पुत्र भागीरथराम लेगा बिश्नोई, मनीराम पुत्र मांगीलाल लेगा बिश्नोई और रामधन पुत्र गोपीराम बिश्नोई — के पास से 274 ग्राम एमडी (ड्रग्स) बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 55 लाख रुपए बताई जा रही है।

तीनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि सप्लाई नेटवर्क और अन्य सहयोगियों तक पहुंचा जा सके। अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई के बाद जल्द ही और बड़ा खुलासा होने की संभावना है।

पुलिस अधीक्षक ने टीम की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि ऑपरेशन नीलकंठ के तहत जिले में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा।