राजस्थान कप ऑक्शन: श्री डूंगरगढ़ ,ठुकरियासर और तोलियासर गांव के खिलाड़ियों ने चमकाया नाम, सोनू मिर्जा बने आयोजन के आकर्षण, देंखे पूरी खबर…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – राजस्थान कप ऑक्शन: श्री डूंगरगढ़, ठुकरियासर और तोलियासर गांव के खिलाड़ियों ने चमकाया नाम, सोनू मिर्जा बने आयोजन के आकर्षण, देंखे पूरी खबर…

जयपुर, 9 अक्टूबर 2025 राजस्थान के सबसे बड़े क्रिकेट आयोजन “राजस्थान कप” की खिलाड़ियों की नीलामी (ऑक्शन) बुधवार को जयपुर के द चोमू पैलेस में आयोजित हुई। इस भव्य कार्यक्रम में पूरे प्रदेश के युवा क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया। खास बात यह रही कि श्री डूंगरगढ़ , तोलियासर और ठुकरियासर के तीन युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के दम पर सबका ध्यान खींच लिया।

श्री डूंगरगढ़ के पंकज वाल्मीकि, तोलियासर के वेदप्रकाश राजपुरोहित और ठुकरियासर के विक्रम सारण को JBN टीम के मालिक हेमंत सिंह ने बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। तीनों खिलाड़ियों के चयन के बाद उनके गांवों में खुशी की लहर दौड़ गई।

वाल्मीकि समाज में जश्न का माहौल
पंकज वाल्मीकि के चयन की खबर मिलते ही श्री डूंगरगढ़ में वाल्मीकि समाज के लोगों में उल्लास का माहौल छा गया। समाज के प्रमुख सदस्य — सोनू वाल्मीकि (ठेकेदार), रोहित वाल्मीकि, बजरंग वाल्मीकि, गौतम वाल्मीकि, किशन वाल्मीकि, सुरेन्द्र वाल्मीकि, निर्मल वाल्मीकि, अजय वाल्मीकि और भरत वाल्मीकि — ने पंकज को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

वहीं ठुकरियासर के विक्रम सारण और वेदप्रकाश राजपुरोहित तोलियासर को भी क्षेत्र के खेल प्रेमियों और ग्रामीणों से ढेरों शुभकामनाएं प्राप्त हो रही हैं।

सोनू मिर्जा बने आयोजन के आकर्षण
इस मेगा ऑक्शन का संचालन श्री डूंगरगढ़ के मशहूर एंकर सोनू मिर्जा ने किया। अपनी दमदार और प्रभावशाली आवाज़ से सोनू मिर्जा ने पूरे कार्यक्रम में जान डाल दी। आयोजन समिति ने उनकी होस्टिंग की सराहना करते हुए कहा कि “सोनू ने राजस्थान कप के मंच को और भी यादगार बना दिया।”

क्षेत्रवासियों में गर्व की लहर
पंकज वाल्मीकि, विक्रम सारण और सोनू मिर्जा की उपलब्धियों पर श्री डूंगरगढ़ , तोलियासर और ठुकरियासर क्षेत्र के लोगों ने गर्व व्यक्त किया। सभी ने उम्मीद जताई कि ये तीनों युवा आगे भी अपने प्रदर्शन और प्रतिभा से राजस्थान का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे।

पंकज वाल्मीकि। विक्रम सारण। सोनू मिर्जा।

वेदप्रकाश राजपुरोहित