
The Bikaner Times – बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाए जेवरात, देखें पूरी खबर…
बीकानेर। जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मुकतप्रसाद थाना क्षेत्र की सुंदर विहार कॉलोनी में चोरों ने एक और बंद मकान को निशाना बनाते हुए वहां से सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। यह वारदात सात जुलाई से 16 जुलाई के बीच उस वक्त हुई, जब मकान मालिक भारतसिंह अपने पैतृक गांव गए हुए थे।
भारतसिंह ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि वह छह जुलाई को गांव चले गए थे। इस दौरान अज्ञात चोरों ने उनके मकान में अनधिकृत रूप से प्रवेश किया और ताले तोड़कर घर में रखे कीमती जेवरात चोरी कर लिए। घटना का पता तब चला जब वह 16 जुलाई को वापस लौटे।
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर लोगों में दहशत और आक्रोश दोनों व्याप्त हैं। स्थानीय निवासियों ने पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने और चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है।