
The Bikaner Times – होटल में विदेशी महिला से दुष्कर्म का आरोप, युवक हिरासत, देखें पूरी खबर…
बीकानेर, लालगढ़। शहर के लालगढ़ क्षेत्र स्थित एक होटल में विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता महिला ने पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में होटल के एक युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। मामला पुलिस अधीक्षक (एसपी) कावेंद्र सिंह सागर तक पहुंचने के बाद हरकत में आई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले बीकानेर भ्रमण पर आई विदेशी महिला होटल में ठहरी हुई थी। इसी दौरान महिला का आरोप है कि होटल में कार्यरत एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल मुआयना पीबीएम अस्पताल में करवाया, जिसके लिए अस्पताल अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ की जा रही है। वहीं, पीड़ित महिला से भी घटनाक्रम की जानकारी ली जा रही है। एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने मामले को गंभीर मानते हुए विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस की टीम होटल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है ताकि घटनाक्रम की पुष्टि हो सके।
प्रारंभिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला की शिकायत और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।