
The Bikaner Times – चोरी की चार वारदातें, नकदी-जेवरात और घरेलू सामान पर हाथ साफ, देखें पूरी खबर…
बीकानेर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की चार वारदातें सामने आई हैं, जिनमें चोरों ने नकदी, जेवरात और घरेलू सामान पर हाथ साफ कर दिया। सभी मामलों में पुलिस ने मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र:
पहली वारदात बंगलानगर सब्जी मंडी के पीछे रहने वाले शायर खान के मकान में हुई। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि वह शादी में गांव गया हुआ था, इसी दौरान अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर नकदी और जेवरात चोरी कर लिए। घटना के बाद मकान का सारा सामान बिखरा हुआ मिला।
व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र:
दूसरी और तीसरी चोरी की वारदातें व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में सामने आई हैं।
गोलछा चौक निवासी राजेन्द्र चोरडिया ने रिपोर्ट दी कि उनके जियाजी गौरव बोथरा (रिटायर्ड आईएएस), जो वर्तमान में गौवाहटी में रहते हैं, उनके मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर बाथरूम-कीचन की नलियां, सिलेंडर, बर्तन और दरवाजों के हैंडल तक उखाड़ ले गए।
तीसरी घटना उदासर पंचारिया कॉलोनी निवासी जसपाल शर्मा के बंद मकान में हुई। रिपोर्ट के अनुसार, चार दिन पहले कुछ अज्ञात व्यक्ति मकान से स्नानघर और बाथरूम की टोटियां और अन्य सामान चोरी कर ले गए। 1 अगस्त को दोपहर में मकान संभालने गए परिवादी ने देखा कि तीन लड़कियां चोरी का सामान कट्टों में डाल रही थीं और पास में खड़े दो पुरुष व दो महिलाएं ओटो में बैठकर भाग निकले।
पांचू थाना क्षेत्र:
चौथी चोरी की वारदात पांचू थाना क्षेत्र के कुदसू गांव में रहने वाले रामनिवास उर्फ आसुराम के घर में हुई। 20 जुलाई को दो अज्ञात व्यक्ति घर में घुसकर संदूक का ताला तोड़कर उसमें रखे एक लाख रुपये नकद, एक सोने की अंगूठी और एक जोड़ी चांदी की पायजेब चोरी कर ले गए।
पुलिस ने चारों मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली है और चोरों की तलाश में जुट गई है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ा दी है।