सरकार का बड़ा एक्शन: 25 OTT प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील कंटेंट को लेकर बैन, देखें पूरी खबर…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Oplus_16777216

The Bikaner Times – सरकार का बड़ा एक्शन: 25 OTT प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील कंटेंट को लेकर बैन, देखें पूरी खबर…

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को बड़ा कदम उठाते हुए 25 ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म्स और उनकी संबंधित वेबसाइट्स को ब्लॉक करने का आदेश जारी किया है। सरकार का कहना है कि ये प्लेटफॉर्म्स एंटरटेनमेंट की आड़ में अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट प्रसारित कर रहे थे, जो कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है। इस संबंध में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISPs) को इन वेबसाइट्स और एप्स को तत्काल प्रभाव से ब्लॉक करने का निर्देश दिया गया है।

बड़े नामों पर भी चला सरकार का डंडा
सरकार की ओर से जिन प्लेटफॉर्म्स पर कार्रवाई की गई है, उनमें ALTT, Ullu, देसी फ्लिक्स जैसे लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म्स भी शामिल हैं। ALTT को 2017 में प्रसिद्ध फिल्म और टीवी निर्माता एकता कपूर ने लॉन्च किया था, जबकि Ullu को 2018 में IIT कानपुर से पढ़े विभु अग्रवाल ने शुरू किया था। ये दोनों प्लेटफॉर्म अपने बोल्ड और एडल्ट कंटेंट को लेकर पहले से विवादों में रहे हैं।

कानूनों के तहत की गई कार्रवाई
सरकार ने इस बैन को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 और अन्य कानूनों के तहत लागू किया है। जिन धाराओं के तहत कार्रवाई की गई, वे हैं:

आईटी एक्ट, 2000 (धारा 67): इंटरनेट पर अश्लील सामग्री प्रकाशित करना या प्रसारित करना अपराध है।

आईटी एक्ट, 2000 (धारा 67A): यौन गतिविधियों से जुड़ा कोई भी वीडियो या कंटेंट इंटरनेट पर पोस्ट करना अवैध है।

BNS 2023 (धारा 294): सार्वजनिक जगहों पर अश्लील हरकतें या गंदे शब्दों का प्रयोग दंडनीय अपराध है।

महिला अश्लीलता निषेध अधिनियम, 1986 (धारा 4): किसी भी माध्यम से महिलाओं को अश्लील या अपमानजनक रूप में दिखाना प्रतिबंधित है।

पहले भी की जा चुकी है कार्रवाई
सरकार द्वारा यह पहली बार नहीं है जब ऐसे प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए हैं। मार्च 2024 में भी सरकार ने 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, 19 वेबसाइट्स, 10 मोबाइल एप्स और 57 सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक किया था।

सरकार की सख्त चेतावनी
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी अगर कोई डिजिटल प्लेटफॉर्म अश्लीलता फैलाने या समाज की नैतिकता को ठेस पहुंचाने वाला कंटेंट प्रसारित करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।