पुलिस ने बाइक चोरी और फर्जी दस्तावेज बनाने के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, 12 मोटरसाइकिलें की बरामद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – पुलिस ने बाइक चोरी और फर्जी दस्तावेज बनाने के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, 12 मोटरसाइकिलें की बरामद

बीकानेर। नापासर थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी और फर्जी दस्तावेज तैयार कर वाहनों को बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने कुल 12 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनके इंजन और चेसिस नंबर भी अलग-अलग नामों से दर्ज पाए गए हैं।

थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार व हेड कांस्टेबल गोकुल चंद मीणा की टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई में खुलासा हुआ कि आरोपी चोरी की बाइकों के फर्जी दस्तावेज तैयार करवाकर उन्हें सस्ते दामों पर बेच देते थे। पुलिस के अनुसार सभी बाइकें बीकानेर व आस-पास के क्षेत्रों से चोरी की गई थीं।

बरामद की गई मोटरसाइकिलों की सूची इस प्रकार है:

  1. HERO HF Deluxe – RJ07 SE 4706, इंजन: HA11EGD9C34047, चेसिस: MBLHA11EMB9C0979
  2. HERO HF Deluxe – RJ07 SP 1221, इंजन: HA11EFC9H01115, चेसिस: MBLHA11EWC9H00950
  3. HERO HF Deluxe – RJ07 SZ 4211, इंजन: HA11ENH4D22331, चेसिस: MBLHAR239H4D18685
  4. TVS Sports – RJ07 1422, इंजन: CF5GC1792156, चेसिस: MD625MF5*C1G90587
  5. HERO SPLENDOR+ – RJ07 SH 0229, इंजन: HA10EJDHK30239, चेसिस: MBLHA10AMDHK48851
  6. HERO HF Deluxe – RJ07 US 6297, इंजन: HA11EJF4F01448, चेसिस: MBLHA11ATF4F01616
  7. HERO HF Deluxe – RJ07 ES 8612, इंजन: HA11ENH4G14733, चेसिस: MBLHAR232H4G07939
  8. HERO HONDA HF Deluxe – RJ07 SJ 2210, इंजन: HA11ECB9F42441, चेसिस: MBLHA11ENB9F24846
  9. HERO HONDA – RJ07 SM 4246, इंजन: HA11ECG948537, चेसिस: MBLHA11EMC9E12659
  10. BAJAJ PLATINA – RJ07 SR 6842, इंजन: DZZWDH77218, चेसिस: (अनुपलब्ध)
  11. HERO HONDA CD Deluxe – (वाहन नंबर अनुपलब्ध), इंजन: HA11ECB9K29071, चेसिस: MBLHA11ENB9K14260
  12. HERO HF Deluxe – RJ07 SE 3023, इंजन: HA11EA89C33900, चेसिस: MBLHA11EE89G14666

पुलिस का कहना है कि आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है और संभावना है कि और भी चोरी की घटनाएं इससे जुड़ी हो सकती हैं। आमजन से अपील की गई है कि यदि उनकी कोई बाइक चोरी हुई है तो वे नापासर थाना आकर जानकारी ले सकते हैं।

सम्पर्क:
थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार एवं एचएम गोकुल चंद मीणा, नापासर थाना।