गांव से विदेश तक – लिखमादेसर का लाल पहुंचेगा स्विट्ज़रलैंड,देखें क्षेत्र को गौरवान्वित करने वाली खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now


The Bikaner Times – गांव से विदेश तक – लिखमादेसर का लाल पहुंचेगा स्विट्ज़रलैंड!

हमारे श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के लिए गर्व का पल!

किशननाथ सिद्ध पुत्र मोतीनाथ सिद्ध, गांव लिखमादेसर के होनहार युवा और आईआईटी दिल्ली के रिसर्चर, अब स्विट्ज़रलैंड के ज्यूरिख शहर में होने वाली अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस ECOTRIB-2025 मे भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे 🇮🇳✈️

उनका रिसर्च –
🛠️ “A Probabilistic Framework for Gear Wear Monitoring Using Imaging-Based Classification and Regression” को दुनिया के वैज्ञानिकों के बीच प्रस्तुत किया जाएगा।

यह सम्मेलन 28-30 जुलाई 2025 को ETH Zurich में आयोजित होगा और ट्राइबोलॉजी जैसे जटिल विषय पर विश्वस्तरीय विशेषज्ञ शामिल होंगे।

👏 इस गौरवशाली मौके पर पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया जी ने सोशल मीडिया पर किशननाथ को शुभकामनाएं दीं और पूरे क्षेत्र की तरफ से गर्व जताया।

💐 पूरे क्षेत्र की तरफ़ से बधाई किशननाथ!
तुम्हारे हौसले और मेहनत को हमारा सलाम – तुम जैसे युवाओं से ही गांव, ज़िला और देश का नाम रोशन होता है।