
The Bikaner Times – नशे की ओवरडोज से युवती की मौत, 10 दिन पहले लिव-इन में रहने आई थी
श्रीगंगानगर। शहर में नशे की लत एक और जान ले गई। गुरुवार देर रात नशे की ओवरडोज के कारण एक 32 वर्षीय युवती की मौत हो गई। परिजन रात 12 बजे उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सदर थाना ड्यूटी अधिकारी एसआई सुनील कुमार ने बताया कि मृतका की पहचान मुक्तसर साहिब निवासी मनप्रीत कौर के रूप में हुई है, जो गांव 5 वाई निवासी बबलू नामक युवक के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही थी। मृतका की बुआ गुरविंद्र कौर की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है और शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया गया।
परिजनों के अनुसार, मनप्रीत कौर मेडिकेटेड नशे की आदी थी। गुरुवार रात अचानक उसका शरीर कांपने लगा और सांस लेने में तकलीफ होने लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया।
सूत्रों की मानें तो उसके पास से नशे की टेबलेट्स बरामद हुई हैं, हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि मामले से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
मनप्रीत कौर करीब 10 दिन पहले ही बबलू के साथ रहने आई थी। बबलू मजदूरी करता है और ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं है। दोनों परिवारों में दूर की रिश्तेदारी थी, जिससे उनका संपर्क हुआ था।
जानकारी के अनुसार, मनप्रीत पहले से शादीशुदा थी और अपने पति को छोड़कर बबलू के साथ रह रही थी। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।