महिला से मारपीट कर नकदी व जेवरात लूटे, गंगाशहर थाना पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – महिला से मारपीट कर नकदी व जेवरात लूटे, गंगाशहर थाना पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ मारपीट कर घर से नकदी और जेवरात लूटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना बाबोसा मंदिर के पीछे की बताई जा रही है, जहां कुछ लोगों ने जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट की और लूटपाट को अंजाम दिया।

पीड़िता के अनुसार, घड़सीसर रोड निवासी मनी, राधे भार्गव, रवि माली, पंकज स्वामी और मुकुल सेवक नामक पांच युवक जबरन उसके घर में घुसे। आरोप है कि इन लोगों ने दरवाजा तोड़ते ही महिला पर हमला कर दिया और सिर पर वार करते हुए लाठियों से पीटकर आंगन में गिरा दिया।

हमले के बाद आरोपियों ने पीड़िता के गले से सोने का मंगलसूत्र और चैन छीन ली। इसके बाद कमरे में रखी अलमारी से कानों के झुमके और 30 हजार रुपये नकद निकाल लिए। जाते-जाते आरोपियों ने घर के बाहर खड़ी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

सूचना मिलने पर गंगाशहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज की गई है और शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।