 
The Bikaner Times – दर्दनाक हादसा: पानी की कुंडी में गिरने से महिला की मौत
बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में 58 वर्षीय महिला की पानी की कुंडी में गिरने से मौत हो गई। मृतका की पहचान कमलादेवी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, कमलादेवी घर में बनी पानी की कुंडी से पानी निकाल रही थीं, तभी अचानक पैर फिसलने से वह कुंडी में गिर गईं। हादसे के समय घर पर मौजूद परिजनों ने उन्हें तुरंत बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलने पर नोखा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

