
The Bikaner Times – पति-पत्नी ने दो मासूम बेटों के साथ किया सामूहिक सुसाइड, टैंक में मिले चारों के शव
राजस्थान के बाड़मेर ज़िले से एक दर्दनाक और दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जिले के शिव थाना क्षेत्र के उण्डू गांव में एक दंपती ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ सामूहिक आत्महत्या कर ली। चारों के शव घर के बाहर खेत में बने पानी के टैंक (टांके) में मिले। घटना से पूरे गांव में शोक और सन्नाटा फैल गया है।
पुलिस के अनुसार, घटना सोमवार रात करीब 8 बजे की है। पड़ोसियों ने जब घर में बच्चों की सामान्य चहल-पहल नहीं देखी तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। पड़ोसियों ने जब टैंक में झांक कर देखा तो उसमें चारों के शव तैरते नजर आए। इसके बाद तुरंत शिव थाना पुलिस को सूचना दी गई।
मृतकों की पहचान 35 वर्षीय शिवलाल पुत्र नगाराम, उसकी पत्नी 32 वर्षीय कविता, और दो बेटे—8 वर्षीय रामदेव व 9 वर्षीय बजरंग के रूप में हुई है। चारों का शव खेत में बने पानी के टैंक से बरामद किया गया।
थानाधिकारी ने बताया कि अब तक की जांच और बयान के आधार पर मामला सामूहिक आत्महत्या का प्रतीत होता है। हालांकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है।
परिवार की आर्थिक या मानसिक स्थिति को लेकर भी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि शिवलाल दो भाइयों में एक था और उसका भाई मांगीलाल बाड़मेर शहर में निवास करता है।
यह हृदयविदारक घटना न सिर्फ क्षेत्रवासियों बल्कि पूरे जिले को स्तब्ध कर गई है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है।