
The Bikaner Times – सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की समय पर इलाज न मिलने से मौत, देखें पूरी खबर…
मंगलवार रात को सातलेरां और बिग्गा गांव के बीच सड़क पर हुए भीषण हादसे में घायल हुए युवक की इलाज के अभाव में मौत हो गई। हादसे में बिग्गाबास रामसरा निवासी 22 वर्षीय अनिल पुत्र हडमानदास स्वामी गंभीर रूप से घायल हो गया था।
जानकारी के अनुसार, अनिल की मोटरसाइकिल की टक्कर एक कार से हो गई थी। मौके पर मौजूद मंडी के व्यापारी महेन्द्र बिडासरा ने मानवता दिखाते हुए घायल युवक को अपनी गाड़ी में श्रीडूंगरगढ़ के उपजिला अस्पताल पहुंचाया। वहां से युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बीकानेर रैफर कर दिया गया।
आपणो गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस के जरिए अनिल को बीकानेर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। समय पर उच्च स्तरीय उपचार नहीं मिलने से युवक की जान चली गई।
घटना के बाद परिजन युवक का शव लेकर पुनः श्रीडूंगरगढ़ लौटे और शव को उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। युवक की असामयिक मौत से गांव में शोक की लहर है, वहीं परिजनों में गहरा आक्रोश भी व्याप्त है।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ऐसे मामलों में आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाए ताकि भविष्य में किसी और की जान न जाए।