हिंदू लड़की के मामले में बीकानेर बंद की घोषणा सुडसर, नापासर भी आज बंद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times –श्रीडूूंगरगढ़ कस्बे में पिछले पांच दिनों से गायब नाबालिग स्कूली छात्रा के मामले को लेकर अब हिंदू जागरण मंच ने बड़ी ऐलान किया है। मंच के संयोजक जेठानंद व्यास ने बताया कि घटना हुए पांच दिन हो गए, लेकिन पुलिस प्रशासन केवल आश्वासन पर आश्वासन दे रहा है, सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसके कारण क्षेत्र के लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। छात्रा के परिजनों व क्षेत्र के लोगां द्वारा शंातिपूर्वक प्रदर्शन और जायज मांग होने के बाद भी किसी भी तरह की सकारात्मक परिणाम निकल नहीं रहा। जिसके चलते पूरे बीकनेर जिले के जन मानस में भंयकर विरोध है। व्यास ने कहा कि आगामी 24 घंटे में प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है तो फिर छह जून को आधे दिन बीकानेर बंद रखा जाएगा। जिसके चलते विभिन्न समाज,व्यापारिक संगठनों से बातचीत जारी है। व्यास ने कहा कि हमारी प्रमुख मांग है कि बच्ची का दस्तयाब किया जाए, स्कूल की मान्यता रद्द की जाए, बच्ची को ले जाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

दरअसल, पांच दिन पूर्व क्षेत्र की एक निजी स्कूल की शिक्षिका व एक नाबालिग छात्रा गायब है। अभी तक पुलिस दोनों को दस्तयाब नहीं कर पाई है। नाबालिग छात्रा के परिजन शिक्षिका पर बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया। वहीं, शिक्षिका के पिता ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवा रखी है। पिछले पांच दिनों से नाबालिग छात्रा को दस्तयाब करने की मांग को लेकर थाने के बाहर लोग धरने पर बैठे हैं।

वहीं, बाजार भी बंद रखा जा रहा है। मंगलवार को भाजपा नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ भी धरनास्थल पर पहुंचकर यहां के प्रशासन व सरकार के आड़े हाथों लिया और कहा कि कांग्रेस के राज में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं है। वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन आक्रोशित लोगों को दिया जा रहा है, परंतु पुलिस फिलहाल किसी ठोस परिणाम तक नहीं पहुंची है, हालांकि पुलिस की अलग-अलग टीमें दोनों लड़कियों को दस्तयाब करने में लगी हुई है, पुलिस का कहना है कि पुलिस काफी हद तक सफलता के करीब है।

आज सूडसर, नापासर भी बंद।

मगंलवार को निकटवर्ती कस्बों में भी आंदोलन की आग फैली एवं निकटवर्ती कस्बे सूडसर, नापासर में भी बाजार बंद कर निर्णय लिया गया है। सूडसर में मुख्य बाजार स्थित पुस्तकालय सभाकक्ष में मंगलवार शाम को सूडसर व्यापार मंडल अध्यक्ष सोहनदास स्वामी की अध्यक्षता में आपात बैठक हुई और इस बैठक में बुधवार को दिनभर दुकान बंद रखने का निर्णय लिया गया। आवश्यक सेवा मेडीकल इत्यादि को बंद से मुक्त रखा गया है।

निकाली जाएगी आक्रोश रैली –

श्रीडूंगरगढ़ बाजार बुधवार को भी पूर्ण बंद रखने की घोषणा कर दी गई है। बुधवार को बाजार बंद के साथ साथ आक्रोश रैली निकाली जाएगी। आंदोलन के तहत धरनास्थल से सुबह 10 बजे पुलिस के खिलाफ आक्रोश रैली रवाना होगी एवं मुख्य रास्तों से होते हुए पुनः धरनास्थल पर पहुंचेगी और यहाँ आक्रोश सभा आयोजित की जाएगी। मंगलवार के जैसे ही बुधवार को भी क्षेत्र की समस्त निजी स्कूलों को भी बंद रखने की अपील भी की गई है और बुधवार को सब्जीमंडी भी बंद रहेगी। घोषणा से पूर्व संघर्ष समिति की बैठक सिंधी धर्मशाला में आयोजित की गई। जिसमें कस्बे के व्यापार संगठनों, युनीयनों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों आदि शामिल हुए। धरनास्थल पर आयोजित प्रेस वार्ता में व्यापार मंडल अध्यक्ष श्यामसुदंर पारीक ने पुलिस पर मामले को हल्के में लेने, जान बुझ कर आंदोलनकारियों पर बल प्रयोग कर उकसाने का आरोप लगाया है।

बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/KrL7bUXPo4TANGtcTNzcmE

अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।